सुल्तानपुर, जून 17 -- कादीपुर, संवाददाता सोमवार की देर रात कादीपुर खुर्द गांव के रंजीत निषाद को गोली मारने के प्रकरण में पुलिस में चार लोगों के विरुद्ध नाम जद केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर खुर्द गांव निवासी मंगल निषाद गांव के रंजीत निषाद के साथ सोमवार की रात लगभग 9:30 बजे कादीपुर से बाइक से अपने घर जा रहे थे। वे जैसे ही जलालपुर गांव में सड़क के किनारे स्थित ईट भट्ठे के पास पहुंचे तभी पहले से ही मौजूद आरोपियों ने उन्हें रोक लिया और मारने पीटने लगे। देखते ही देखते गोली चला दी। गोली रंजीत के बाएं पैर में लगी। मंगल निषाद को भी विपक्षियों ने मारा पीटा। जिससे उन्हें काफी चोट आई। घायल रंजीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मंगल निषाद की तहरीर पर पुलिस ने गांव क...