शामली, अगस्त 25 -- श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट द्वारा रविवार को हरियाली की ओर कदम बढ़ाते हुए शहर के करनाल रोड़ पर पौधारोपण किया। रविवार को श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट द्वारा करनाल रोड पर एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 62 पौधे बेलपत्र के रोपित किए गए। संस्था के पदाधिकारी रोबिन गर्ग ने बताया कि सभी का सहयोग न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित, स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण की नींव है। एक पौधा केवल हरियाली नहीं, वह आने वाले कल की साँस है। वृक्षारोपण केवल अभियान नहीं यह जीवनदायिनी संकल्पना है। इस अवसर पर आशीष, सतीश, विपिन, नंदकिशोर, रवि, अंकित, अमन, गगन, पियूष, कंवरपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...