जयपुर, जनवरी 22 -- हनीट्रैप के जाल में फंसाकर लड़कों को लूटने वाली कातिल हसीना प्रिया सेठ शादी करने जा रही है। प्रिया दुष्यंत कुमार हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रही है। उसे जेल में बंद हत्यारे हनुमान प्रसाद से प्यार हो गया है, जिसके बाद अब दोनों 23 जनवरी को अलवर में ब्याह रचाने जा रहे हैं। इसके लिए राजस्थान हाईकोर्ट ने दोनों को 15 दिनों की पैरोल दे है।दोनों काट रहे हैं उम्रकैद की सजा प्रिया सेठ जयपुर के चर्चित दुष्यंत शर्मा मर्डर केस में सजा काट रही है। प्रिया और हनुमान दोनों ही जयपुर खुली जेल में बंद हैं। यहां दोनों एक दूसरे के करीब आए और अब शादी कर रहे हैं। दोनों की ओर से वकील विश्राम प्रजापत ने अदालत में पैरवी की थी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जिला पैरोल एडवाइजरी कमेटी ने प्रिया सेठ के रिप्रजेंटेशन को स्वीकार लिया है और दोनों की पै...