लुधियाना, जनवरी 25 -- प्रतिबंध के बावजूद पंजाब में पतंगबाजी के लिए चाइना डोर का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। लोग इस खतरनाक डोर की चपेट में आकर जान गंवा रहे हैं। दो दिन के भीतर ही लु​​धियाना में चाइना डोर से गला कटने के कारण एक स्कूली छात्र और एक महिला की मौत हो चुकी है। आज ( रविवार ) शाम लुधियाना में कस्बा मुल्लापुर दाखा में चाइना डोर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान अकालगढ़ निवासी सरबजीत कौर के रूप में हुई है। वह मुल्लापुर दाखा के रायकोट रोड पर फूड प्वाइंट चलाती थी।स्कूटी पर जा रही थी बाजार सरबजीत कौर स्कूटी पर अपनी मौसी की बेटी के विवाह की खरीददारी के लिए बाजार जा रही थी। गुरुद्वारा साहिब के पास अचानक हवा में उड़ रही चाइना डोर उनके गले में लिपट गई। चाइना डोर की तेजधार से उनका गला बुरी तरह कट गया, जिससे वह गंभीर...