सीतामढ़ी, दिसम्बर 23 -- पुपरी। कातिलाना हमला में जख्मी हरिहरपुर गांव के पप्पू उर्फ कंचन सिंह ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। इसमें विक्की कुमार, मनोज सिंह, नीतू देवी के अलावे तीन-चार अन्य को आरोपी बनाया गया है। आवेदन में पप्पू सिंह ने बताया कि धान बिक्री का रुपए लेकर डीजल लाने पुपरी पेट्रोल पम्प के पास जा रहे थे। बिजली ऑफिस के पास वह पैक्स अध्यक्ष से बात करने के लिए रुक गए। उसी समय आरोपीगण हरबे हथियार से लैस होकर अचानक आए और हमला कर जख्मी कर दिया है। जान मारने की नीयत से गले में चैन लगाकर कस दिया। साथ ही जेब से धान बिक्री का 75 हजार रुपए, गले से सोने की चैन, मोबाइल छीन लिया। आरोपीगण उसे घसीटते हुए बाइक पर बैठाकर ले जाने चाहते थे। तभी पैक्स अध्यक्ष राजन कुमार व अन्य के पहुँच जाने से उसकी जान बच गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...