साहिबगंज, दिसम्बर 21 -- राजमहल, प्रतिनिधि। शहर के नील कोठी वार्ड नंबर 2 स्थित काठिया बाबा आश्रम में रविवार को काठिया बाबा श्री श्री 108 स्वामी कृष्ण दास जी गुरु जी महाराज का 18 वीं तिरोभाव उत्सव (पुण्यतिथि) मनाया गया। मौके पर अहले सुबह आश्रम में सर्वप्रथम ठाकुर जी एवं काठिया बाबा का श्रृंगार, आरती, भजन कीर्तन आदि किया गया। उसके बाद सैकड़ो की संख्या में पश्चिम बंगाल के कोलकाता,मालदा,असम, त्रिपुरा, बिहार एवं क्षेत्र के सैकड़ो भक्तों के द्वारा पालकी के ऊपर पूरे साज सज्जा के साथ काठिया बाबा के फोटो लेकर पूरे विधि विधान से शोभा यात्रा निकाला गया। यात्रा महाजन टोली, तीन पहाड़ मोड़ ,कासिम बाजार, विवेकानंद चौक,मछुआ बाजार, गांधी चौक स्टेशन चौक, मुख्य बाजार आदि का भ्रमण करते हुए आश्रम में आकर शोभायात्रा संपन्न हुआ। इस दौरान भक्तों के द्वारा काठिया ...