जमशेदपुर, जून 1 -- झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन मनरेगा मजदूरों से काजू की खेती करवाएगा। मनरेगा की बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत इसकी बागवानी की जाएगी। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीन प्रखंडों धालभूम, चाकुलिया, घाटशिला में करीब 50 एकड़ में इसकी खेती की योजना है। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इसका विस्तार उपरोक्त प्रखंडों के अलावा बहरागोड़ा और गुड़ाबांदा प्रखंडों में किया जाएगा। इसके संबंध में मनरेगा से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में वैसे तो चाकुलिया प्रखंड में इसकी बागवानी हो रही है। परंतु अब इसे विस्तार देने का प्रयोग किया जा रहा है। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो लोगों की आय बढ़ेगी। इस मामले में मनरेगा अधिकारी का कहना है कि काजू के लिए जो मौसम व जमीन चाकुलिया में उपलब्ध है, वही उसके पड़ोस के प्रखंडों धालभूमगढ़, घाटश...