मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नौकरी के नाम पर 11.70 लाख रुपये ठगी मामले के आरोपित कुणाल शेखर को हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के थानेसर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार को उसे सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत कर 36 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस कुरुक्षेत्र ले गयी। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि जिस कंपनी में उसने नौकरी की बात की थी, वह कंपनी वाले ही फरार हो गए। केस दर्ज होने के बाद वह मुजफ्फरपुर में रह रहा था। इसी बीच शनिवार रात थानेसर पुलिस की तीन सदस्यीय टीम मुजफ्फरपुर पहुंची। काजीमोहम्मदपुर पुलिस के सहयोग से प्रोफेसर कॉलोनी में छापेमारी कर उसे दबोच लिया। वह मझौलिया में रह रहा था। थाने पर रखकर पूछताछ के बाद पुलिस टीम उसे अपने साथ ले गई। काजीमोहम्मदपुर थानेदार नवलेश कुमार ने बताया कि ठगी के आरोपित की तलाश में...