बक्सर, जून 10 -- राहत प्रशाासनिक पहल के बाद मंगलवार को जल-जमाव की समस्या हुई खत्म जल-जमाव से राहत मिलने के बाद ग्रामीणों व राहगीरों ने व्यक्त की खुशी फोटो संख्या 22 कैप्सन : मंगलवार को काजीपुर में सरकारी जमीन में गड्ढे की कटाई कराते बीडीओ व सीओ सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के काजीपुर गांव स्थित मुख्य मार्ग पर पिछले एक माह से लगा जल-जमाव मंगलवार को प्रशासनिक पहल के बाद खत्म हो गया। जल-निकासी का मार्ग प्रशस्त होने के बाद स्थानीय ग्रामीण व राहगीर काफी राहत महसूस कर रहे थे। सोमवार को नया भोजपुर-बड़का सिंहनपुरा मार्ग पर व्याप्त जल-जमाव से क्षुब्ध मुखिया इम्तेयाज अंसारी ने ग्रामीणों के साथ काजीपुर गांव की मुख्य सड़क पर धरना दिया था। ब्रह्मपुर विधायक शंभुनाथ यादव की पहल के बाद धरना खत्म हुआ था। मंगलवार को बीडीओ लोकेन्द्र यादव, सीओ भगवती श...