देवरिया, अगस्त 30 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अशोक इण्टर कालेज रामपुर कारखाना डुमरी में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। खो खो में काजल और मोहित ने दमखम दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। आयोजक प्रधानाचार्य देवेंद्र नाथ तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय कर प्रतियोगिता की शुरुआत कराई। कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित खो-खो बालिका वर्ग में काजल यादव प्रथम, प्रीति द्वितीय,बालक वर्ग में मोहित भारती प्रथम, रोहित द्वितीय, 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में काजल भारती प्रथम, संजना चौहान द्वितीय, बालक वर्ग में राज सैनी प्रथम और मनीष चौहान द्वितीय स्थान प्राप्त किए।प्रधानाचार्य डीएन तिवारी ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार है। साथ ही सभी को खेल भावना से आगे बढ़ने और जीवन में अनुशासन अपनाने का ...