मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- मुरादाबाद। उत्कर्ष ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के बैनर तले गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में चित्रकला विभाग एवं गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के चौथे दिन का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. चारू मेहरोत्रा ने किया। कहा कि आधुनिक कला में लगभग 1860 के दशक से 1970 के दशक तक की अवधि के दौरान निर्मित कलात्मक कार्य शामिल हैं और यह उस युग के दौरान निर्मित कला की शैलियों और दर्शन को दर्शाता है। आज के सत्र में नजीबाबाद की कलाकार डॉ. मृदुला त्यागी ने डेमॉन्सट्रेशन प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्राओं को कैनवास एवं कागज पर आधुनिक तकनीक से कलाकृतियां बनाने का प्रशिक्षण दिया, जिसका माध्यम मुख्यतः एक्रेलिक एवं जलरंग रहा। कार्यशाला की संयोजिका डॉ. प्रेमलता कश्यप ने बताया कि छा...