गोरखपुर, सितम्बर 9 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के नईबाजार मार्ग पर मंगलवार को दिनदहाड़े 12 बजे एक महिला को बाइक सवार तीन जालसाज नोटों की गड्डी देकर अंगूठी व बीस हजार रुपये लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। झंगहा क्षेत्र के नई बाजार निवासिनी राजकुमारी पत्नी राजाराम कसौधन गोरखपुर से दवा करवाकर लौट रही थी। पैदल वह तहसील गेट के पीछे ऑटो पकड़ने के लिए जा रही थी। उसी समय बाइक पर सवार तीन जालसाज युवक पहुंचे और अपनी बातों में उलझाकर महिला को झांसे में ले लिया। महिला को 45 हजार रुपये के कागज की गड्डी देकर महिला की अंगूठी व 20 हजार रुपये नगदी लेकर फरार हो गए। महिला ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...