रांची, सितम्बर 12 -- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे देश में मतदाता सूची का एसआईआर किया जाना है। इसके तहत झारखंड में भी एसआईआर के लिए तैयारी की जा रही है। आयोग ने इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया है, जिसे समय पर पूरा कर लेना है। के. रवि कुमार गुरुवार को सभी जिलों के ईआरओ, एईआरओ और उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक कर रहे थे। इस मामले की जानकारी के बाद झारखंड कांग्रेस सतर्क हो गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी जिलों की ओर से 17 सितंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन पूरा करते हुए रिपोर्ट जमा करें। साथ ही 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची के मिलान का कार्य अविलंब सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर, बीएलओ की...