सिद्धार्थ, जुलाई 6 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र का महतिनिया बुजुर्ग गांव का विकास कागजों में दिखाई पड़ रहा है। कागजों में विकास दौड़ सरपट लगा रहा है। गांव की मौजूदा स्थिति बेहद खराब है। सड़क, नाली, पानी की समस्याएं ग्रामीणों को परेशान किए हैं। जिम्मेदार शिकायत के बाद भी सुनने को तैयार नहीं हैं इससे और भी विकास बाधित है। गांव में बना सामुदायिक शौचालय बेकार पड़ा है। शौचालय का ढक्कन खुला है चारों तरफ घास फूस से पटा है। ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें आज तक कोई अंदर नहीं गया है। लगभग चार हजार की आबादी का यह गांव खुले में शौच करने को मजबूर है। लाखों रुपया खर्च करने के बाद भी ग्रामीण शौच के लिए बाहर जाते हैं। विकास के नाम पर ग्राम पंचायत के लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। गांव में कीचड़ युक्त सड़कें, जल निकासी के लिए ना...