पटना, सितम्बर 2 -- बिहार में गाड़ियों के फिटनेस केंद्र (एटीएस) में हो रही गड़बड़ी पर केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में छपी खबर (22 जुलाई) पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने देश के पांच फिटनेस सेंटर पर कार्रवाई की है। इनमें बिहार के तीन केंद्र शामिल हैं। इन केंद्रों पर तत्काल प्रभाव से गाड़ियों की फिटनेस जांच करने पर रोक लगा दी गई है। मंत्रालय ने बिहार के परिवहन आयुक्त को कहा है कि वह तीनों केंद्रों के खिलाफ जांच कर आगे की कार्रवाई करे और उसकी रिपोर्ट दे। जिन फिटनेस केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उसमें पटना, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का एक-एक केंद्र शामिल है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ियों की फिटनेस जांच के लिए बिहार में निजी आठ एटीएस (ऑटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर) का...