जहानाबाद, मई 27 -- चौदह पंचायतों और नगर पंचायत में हुआ आयोजन, बुधवार को भी जारी रहेगा अभियान काको, निज संवाददाता काको प्रखंड में मंगलवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। प्रखंड के चौदह पंचायतों एवं एक नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 21 केंद्रों पर लगे इन शिविरों में लगभग 750 लोगों को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड जारी किया गया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार मिश्र एवं आपूर्ति पदाधिकारी अमरजीत कुमार ने बताया कि यह अभियान बुधवार को भी सभी पंचायतों एवं नगर पंचायत क्षेत्र में जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी इस योजना से जुड़ सकें। अधिकारियों ने कई पंचायतों का दौरा कर शिविरों का निरीक्षण भी किया और मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को योजना की उपयोगिता एवं लाभों की विस्तृत जानकारी दी। उ...