लखनऊ, जनवरी 22 -- काकोरी में गुरुवार को कुछ लोगों ने एक जंगली जानवर का शिकार किया। पुलिस ने मौके से जानवर के अवशेष बरामद किए हैं। वन विभाग की टीम ने भी मौके पर जांच की। बरामद अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को अशदखेड़ा के कोटेदार संजय यादव ने पुलिस को सूचना दी कि शेरपुरमऊ गांव के कुछ लोगों ने जंगल में एक जानवर का शिकार किया है। इस सूचना पर काकोरी पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही वन विभाग की टीम को भी सूचित किया। मारा गया जानवर जंगली सुअर या साही हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...