हल्द्वानी, दिसम्बर 19 -- हल्द्वानी/लालकुआं, हिटी। क्रांतिकारी शहीदों की साझी विरासत को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न संगठनों ने मिलकर शुक्रवार सुबह हल्द्वानी और लालकुआं में काकोरी के अमर शहीदों की स्मृति में प्रभातफेरी निकाली गई। हल्द्वानी में प्रभातफेरी पनचक्की चौराहे से शुरू होकर डॉ. आंबेडकर पार्क तक पहुंची। इस दौरान काकोरी के शहीद अमर रहें, जाति-धर्म में नहीं बांटेंगे, अशफाक-बिस्मिल का संदेश, हिंदू-मुस्लिम सबका देश आदि नारे लगाए गए। क्रांतिकारी गीत जागो फिर एक बार, जागो-जागो रे और सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है गाते हुए आगे बढ़े। साझी शहादत-साझी विरासत को आगे बढ़ाओ! शीर्षक वाला पर्चा भी वितरित किया गया। इस दौरान क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के टीआर पांडे, मोहन मटियाली, भीम आर्मी के संजय कुमार, पछास के महेश, चंदन, प्रगतिशील म...