मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ, संवाददाता। काकोरी के शहीदों अशफाक उल्लाह खॉन, रामप्रसाद विस्मिल, रोशन सिंह, राजेन्द्र लाहिणी की शहादत को याद करते हुए क्रान्तिकारी लोक अधिकार संगठन और इंकलाबी मजदूर केन्द्र तथा ग्रामीण मजदूर यूनियन की ओर से एक जुलूस निकाला गया। जुलूस आजमगढ़ मोड़ से चलकर मुंशीपुरा, चॉदपुरा, छत्तरपुरा, सदर चौक होते हुए रौजा चांदपुरा पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो गई। जनसभा में सबसे पहले जुटे लोगों ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सिकंदर ने कहा कि ये क्रांतिकारी 09 अगस्त 1925 को लखनऊ के पास काकोरी रेलवे स्टेशन पर सरकारी खजाना लूट लिए, ताकि विभिन्न गतिविधियों के जरिए संसाधन जुटाकर ब्रिटिश साम्राज्यवाद और भारतीय पूंजीवाद के खिलाफ संघर्ष को गति दिया जा सके। मजदूरों, मेहनतकशों और भिन्न-भिन्न पेशे के गरीबों को बेरोजगार...