बागपत, जून 12 -- वरिष्ठ नागरिक कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें काकोरी काण्ड के क्रांतिकारी अमर शहीद प. राम प्रशाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर उन्हें नमन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंवर महासिंह चौहान ने बताया कि शहर के राष्ट्र वन्दना चौक पर अमर शहीद राम प्रशाद बिस्मिल व क्रान्तिकारी अशफाक उल्ला खां की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण नमन किया गया। इस दौरान राकेश मोहन गर्ग, देवेन्द्र आर्य एडवोकेट, पूर्व प्रधानाचार्य नरेश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा मैनेजर, मान सिंह पाल, विजय पाल यादव, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, धर्मबीर सिंह चिकारा, राजकुमार शर्मा व कुंवरपाल सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...