हापुड़, जनवरी 28 -- जिले की गढ़मुक्तेश्वर तहसील की ग्राम पंचायत गढ़ावली के प्रधान प्रेम सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने लठीरा का माजरा काकाठेर की मडैया की कुछ वोट ग्राम पंचायत गडावली से लठीरा में विलय होने पर डीएम को शिकायती पत्र सौंपा। ग्राम प्रधान प्रेम सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत लठीरा का एक माजरा काकाठेर की मडैया है, जिसकी करीब 200 वोट ग्राम लठीरा में है। जबकि 60-65 वोट ग्राम पंयाचत गडावली में है। काकाठेर मडैया के सभी लोगों का राशन कार्ड व परिवार रजिस्टर की नकल व विधानसभा और लोकसभा की सभी वोट ग्राम लठीरा की है। यह लोग लठीरा से ही सरकारी योजनाओं का लाभ पाते है। लेकिन किसी कारणवश काकाठेर की मडैया का विभाजन ग्राम पंचायत लठीरा व गडावली में कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि काकाठेर की मडैया की सभी वोटों को ...