गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। अंत: जनपदीय स्थानांतरण को लेकर शिक्षक संगठनों के नेताओं और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच गुरुवार को तीखी नोकझोंक हुई। गुरुवार देर रात जारी सूचना में सरप्लस शिक्षकों को एकल या बिना शिक्षक वाले विद्यालयों में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही शिक्षकों को अगले ही दिन शुक्रवार को सभी अभिलेखों के साथ बीएसए कार्यालय में उपस्थित होकर जमा करने को कहा गया। शिक्षक नेताओं का आरोप है कि जारी सूचना में वरिष्ठता निर्धारण को लेकर कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं दिए गए। किस जूनियर को कहां और किस सीनियर को किस विद्यालय में भेजा जाएगा, यह पूरी तरह अस्पष्ट है। इससे शिक्षकों में रोष और भ्रम की स्थिति बनी हुई है। वहीं ग्रामीण में सूची भी गलत जारी की गई है। शिक्षकों का यह भी कहना है कि कई लोगों ...