प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 22 -- आंगनबाड़ी केंद्र के नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए ईसीसी एजूकेटर के पद पर चयन करने की चल रही प्रक्रिया के तहत काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट तैयार करने की प्रक्रिया बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शुरू कर दी गई है। मेरिट के आधार पर ही अभ्यर्थियों के चयन की अंतिम सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद शेष अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। जिले के आंगनबाड़ी केंद्र के नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रशासन की ओर से 219 पदों पर ईसीसी एजूकेटर की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे। ईसीसी एजूकेटर के पदो पर नियुक्ति के लिए शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग को नोडल नामित किया है। 219 पद के लिए कुल 1770 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके सापेक्ष बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पहले चरण में...