अमरोहा, अक्टूबर 12 -- ऑपरेशन किरण के तहत रजबपुर पुलिस ने पारिवारिक विवाद से जुड़े दो मामलों में काउंसलिंग कराकर दो परिवारों के बीच समझौता कराते हुए उन्हें बिखरने से बचा लिया। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन किरण के तहत शनिवार को थाना रजबपुर में पारिवारिक विवाद से जुड़े दो प्रार्थना पत्र की काउंसलिंग करायी गई। गिले शिकवे दूर होने पर पक्षकारों ने अपनी शिकायत वापस लेते हुए समझौता कर लिया। एसपी ने बताया कि ऑपरेशन किरण की शुरुआत उन परिवारिक विवादों का निस्तारण कराने के उद्देश्य से की गई है जिनमें मध्यस्थता से समझौता कराया जा सकता है। लिहाजा, सभी थाना प्रभारियों को इस तरह की शिकायतों पर कार्रवाई से पहले दोनों पक्षों के बीच बातचीत कराने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...