धनबाद, जनवरी 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता इग्नू रीजनल सेंटर रांची निदेशक डॉ शुभकांत मोहंती ने एकेडमिक काउंसलर की भूमिका को विश्वविद्यालय की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि आधुनिक दूरस्थ शिक्षा के दौर में काउंसलर केवल शिक्षक नहीं, बल्कि छात्रों के मार्गदर्शक और सुगमकर्ता (फैसिलिटेटर्स) भी हैं। काउंसलर को छात्रों की एकेडमिक समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता के साथ करना चाहिए ताकि वे अपनी पढ़ाई बिना किसी बाधा के पूरी कर सकें। डॉ मोहंती शनिवार को इग्नू स्टडी सेंटर पीके राय कॉलेज सभागार में आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने काउंसलर को उनकी जिम्मेदारियों, मूल्यांकन प्रक्रिया और छात्रों को मिलने वाली डिजिटल सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में पीके राय मेमोरियल कॉलेज, एसएसएलएनटी महि...