लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लोहिया संस्थान में आयुष्मान और दीन दयाल उपाध्याय योजना का लाभ लेने के लिए मरीज व उनके तीमारदारों को खासी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं। उन्हें लंबी कतार में लगना पड़ रहा है। अभी तक आयुष्मान व पंडित दीन दयाल योजना के लिए अलग-अलग काउंटर थे। बीते दिनों पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना का काउंटर बंद कर दिया गया। अब दोनों योजनाओं का काम एक ही काउंटर पर किया जा रहा है। इसकी वजह से मरीजों को काउंटर के सामने लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। मरीज व तीमारदारों को एक से दो घंटे तक कतार में लगना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...