सहरसा, दिसम्बर 19 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशनों पर स्थित आरक्षण काउंटरों पर गुरुवार से ओटीपी आधारित तत्काल टिकट बनने लगा है। जिसमें यात्री से उनके पास मौजूद मोबाइल नंबर लेते हुए वन टाइम पासवर्ड(ओटीपी) भेजा जाता है। ओटीपी सत्यापन के बाद तत्काल टिकट बुक किया जाता है। हालांकि, शुरुआत में ओटीपी आधारित तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा सहरसा आने जाने वाली तीन ट्रेनों में दी गई है। तीन में भी एक ट्रेन हाटे बजारे एक्सप्रेस में सहरसा और सियालदह दोनों तरफ से तत्काल टिकट बुकिंग में ओटीपी आधारित व्यवस्था लागू किया गया है। पूर्णिया कोर्ट से जनहित और हटिया से चलने वाली कोसी एक्सप्रेस में इस नई व्यवस्था को लागू किया गया है। देश भर में 100 ट्रेनों में ओटीपी आधारित तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा दी गई है। नई व्यवस्था का उद्देश्य आरक्षण काउंटरों पर तत्...