प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर)-पुरुष भर्ती परीक्षा 2025 की अनंतिम उत्तरकुंजी, प्रश्नपत्र तथा अभ्यर्थियों की रिस्पांस शीट बुधवार को जारी कर दी है। आयोग ने यह परीक्षा 16 और 17 दिसंबर को कराई थी। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लागइन कर उत्तरकुंजी, प्रश्नपत्र और अपनी रिस्पांस शीट देख सकते हैं। यदि किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति है तो ऑनलाइन माध्यम से तीन जनवरी को शाम छह बजे तक दर्ज करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...