रुद्रपुर, जनवरी 14 -- किच्छा, संवाददाता। रुद्रपुर रोड स्थित राधा रेजीडेंसी में चोरों ने कांस्टेबल के घर समेत दो स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने लगभग तीन लाख रुपये नकद और ढाई लाख के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ितों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। राधा रेजीडेंसी में कांस्टेबल ललित कोहली और संदीप सिंह राणा के मकान हैं। संदीप सिंह राणा परिवार सहित खटीमा गए हुए थे, जबकि कांस्टेबल ललित कोहली की तैनाती पिथौरागढ़ जनपद में है। मंगलवार रात चोरों ने संदीप सिंह राणा के मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और तिजोरी को तोड़कर उसमें रखे तीन लाख रुपये नकद और लगभग ढाई लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। इसके बाद चोरों ने कांस्टेबल ललित कोहली के मकान में भी घुसकर पंद्रह सौ रुपये नकद चोरी कर लिए। बुधवार सुबह ताले टूटे देख...