हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- हमीरपुर, संवाददाता। दो दिसंबर की रात थाना कुरारा के उमराहट गांव के मजरा पुरवा (केवटन डेरा) में भीड़ के हाथों बुरी तरह से पीटे गए हरौलीपुर पुलिस चौकी के कांस्टेबल आशीष मौर्या की हालत में सुधार होने लगा है। कांस्टेबल जनरल वार्ड में शिफ्ट है। उसे होश भी आ गया है, लेकिन अभी बोलने में सक्षम नहीं है। लेकिन लोगों को पहचानने लगे है। बता दें कि दो दिसंबर की शाम उमराहट गांव के चौकीदार के साथ मारपीट करने वाले दो सगे भाइयों सुरेश और दुर्गेश को पकड़ने पहुंचे हरौलीपुर चौकी के कांस्टेबल आशीष मौर्या के ऊपर ग्रामीणों की भीड़ ने हमला कर दिया था। कांस्टेबल को बचाने आए चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद सिंह पर भी हमला हुआ था। हमलावरों ने उनकी सर्विस पिस्टल लूट ली थी। भीड़ ने कांस्टेबल को रस्सी से बांधकर बुरी तरह से मारापीटा था। दो दिसंबर की रात...