मुरादाबाद, अगस्त 25 -- मुरादाबाद। कांशीराम नगर स्थित बुद्धा पार्क के पास बड़ी संख्या में सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण किया गया। इस कारण यहां पर आए दिन जाम के हालात बने रहते हैं। मामले की जानकारी नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल तक पहुंची। उनके निर्देश पर प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम, नईम हैदर, राकेश कुमार टीम के साथ पहुंचे। एनाउंसमेंट करके अतिक्रमण को खुद ही हटाने की चेतावनी दी। इससे फलों का ठेला व खोखा संचालकों में हड़कंप मच गया। सामान लेकर इधर-उधर भागने लगे। आधा घंटे के भीतर प्रवर्तन दल की टीम ने खोखों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। बाद में लिखित रूप से माफी मांगने के बाद ही सामान को दिया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...