सहारनपुर, अक्टूबर 10 -- जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कांशीराम की पुण्यतिथि पर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग की। राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट विदेश सैनी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सब मिलकर दलितों, पिछड़ों और शोषित वर्ग की सच्ची आवाज बनकर कांशीराम के सपनों को साकार करने का काम कर रहे है। ज्ञापन में मांग की गई कि किसानों और मजदूर वर्ग को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए तथा बिजली विभाग और थाना पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को रोका जाए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष संदीप कुमार, डॉ. प्रवेश कुमार सैनी, मंजूर हसन, मांगेराम सैनी, चंद्र किरण गौतम, रिंकू कुमार,...