उरई, जनवरी 11 -- कालपी। कांशीराम आवासीय कॉलोनी कालपी में लंबे अरसे से खाली आवास में पात्र व्यक्तियों को आवंटित करने के लिए नगर पालिका परिषद कालपी ने प्रक्रिया पूरी कर दी है। सब कुछ ठाक रहा था जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम में पात्र लोगों को आशियाने की चाबी सौंप दी जाएगी। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद कालपी अवनीश कुमार शुक्ला ने बताया कि आगामी 17 जनवरी 2026 को जिलाधिकारी के द्वारा कांशीराम कॉलोनी के अवशेष 115 लाभार्थियों को कॉलोनी की चाबी सौंपी जाएंगी। उन्होंने अवगत कराया है कि तहसील कालपी के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें पात्र लोगों के द्वारा उपजिलाधिकारी कालपी मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार तथा जनप्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। मालूम हो कि करीब 5 वर्षों से काशीराम कॉलोनी के 115 भवन खाली...