अमरोहा, सितम्बर 2 -- शहर के अहरौला तेजवन मार्ग पर स्थित कांशीराम कॉलोनी में समस्याएं अनेक हैं लेकिन निस्तारण किसी का भी नहीं हुआ है। पेयजलापूर्ति के साथ ही जलभराव यहां की मुख्य समस्या है। कॉलोनी में दूसरी, तीसरी मंजिल पर रहने वाले परिवार रस्सी से पानी खींचते हैं। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। जिम्मेदार नगर पालिका प्रशासन भी इसे लेकर गंभीर नहीं है। गौरतलब है कि नगर की कांशीराम कालोनी में 60 से ज्यादा परिवार रहते हैं, जिन्हें मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही है। नियमित सफाई नहीं होने की वजह से कॉलोनी में गंदगी पसरी रहती है। कालोनी के लोगों को खुद ही सफाई करनी पड़ती है। इतना ही नहीं कालोनी में न तो कूड़ेदान की व्यवस्था है और न ही कूड़ा डालने का कोई निर्धारित स्थान। कूड़ा लेने वाला वाहन भी नियमित नहीं आता, जिसके च...