हमीरपुर, अक्टूबर 17 -- राठ। संवाददाता पांच दिनों से कांशीराम कॉलोनी में पेयजल सप्लाई बाधित होने से लोगों को बड़ी दिक्कत हो रही है। गुरुवार को खाली बर्तन लेकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन जताया। कांशीराम कॉलोनी में 492 परिवार रहते हैं और कॉलोनी में बनी टंकी से पानी की सप्लाई होती है। शीला, रेखा सोनी, सोनू अनुरागी, देवकी, वंदना कुशवाहा, रानी, तुलाराम, उमावती साहिब दर्जनों महिलाओं ने बताया कि पाइपलाइन से पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है। नलकूप की मोटर खराब होने से पानी नहीं मिल पा रहा है। हैंडपंप से पानी भरकर तीसरी मंजिल पर ले जाने में हालत खराब हो जाती है। इससे राम कुमारी, नेहा, अंकित और सुशील को पानी भरने में बड़ी दिक्कत हो रही है। दीपावली का त्यौहार है साफ सफाई आदि में पानी का इस्तेमाल अधिक हो रहा है। काशीराम कॉलोनी के लोगों ने ऑपरेटर पर आ...