मऊ, सितम्बर 6 -- मऊ। परदहां स्थित कांशीराम आवास जाने वाला सम्पर्क मार्ग काफी बदहाल हो गया है। साथ ही साथ जल निकासी के लिए कोई मुकम्मल इंतजाम नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। समस्या के बाबत लोगों ने कई बार उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन अबतक कोई ठोस इंतजाम नहीं हो सका है। गरीबों के लिए बनाए गए परदहां स्थित कांशीराम आवास का सम्पर्क मार्ग काफी बदहाल हो चुका है। वहीं, जलनिकासी के लिए भी कोई मुकम्मल इंतजाम नहीं किया गया है। स्थानीय क्षेत्र के निवासी रामनिवास, जयकृष्ण, हरेराम, मुराली, जानकी देवी, लक्ष्मीना ने बताया यहां पर एक तरफ जहां आवागमन के लिए बनाया गया रास्ता बदहाल है, वहीं दूसरी तरफ जलनिकासी के लिए कोई मुकम्मल इंतजाम नहीं किया गया है, जिसके कारण हल्की बारिश में भी लोगों को आवागमन...