रामपुर, जुलाई 13 -- सावन माह में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बिजली विभाग ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। विभाग ने प्रमुख शिव मंदिरों और कांवड़ यात्रा मार्गों को चिह्नित कर इन स्थानों पर आ रहे ढीले तारों की समुचित सैगिंग के साथ ही जर्जर तारों को बदलने तथा और विद्युत लाइनों की गार्डिंग की व्यवस्था शुरू कर दी है। बिजली विभाग ने जिले के प्रमुख मार्गों को चिह्नित कर कावड़ियों की सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। इन मार्गों पर स्थापित पोल, डबल पोल तथा स्टे वायर पर पॉलिथीन या इंसुलेटेड टेप से खंभों को भू-तल से आठ फीट ऊंचाई तक कवर करने के साथ ही मार्गों पर स्थापित ट्रांसफार्मरों की बैरिकेडिंग कराई जा रही है। इसके अलावा ढीले एलटी व एचटी लाइनों के तारों की उचित सैगिंग का कार्य भी कराया गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर बिजली के प...