मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- नगर पंचायत के ईओ आलोक रंजन ने कांवड़ यात्रा को लेकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही अतिक्रमणकर्ताओं व गन्दगी फैलाने वालो से जुर्माना भी वसूल किया। ईओ आलोक रंजन ने नगर पंचायत कर्मचारियों की टीम गठित करते हुए पुलिस प्रशासन के सहयोग से नगर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। टीम ने सडक किनारे गन्दगी फैलाने वालों, पॉलीथीन का उपयोग करने वालों व सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों से 7.50 किग्रा पॉलीथीन जब्त करते हुए 14 हजार 700 रूपये जुर्माना वसूल किया। मुख्य मार्गो पर रेहडी पटरी वालों को सडक पर खींची गई पीली पट्टी के पीछे रहने के निर्देश दिए। नगर पंचायत द्वारा चलाए गए अभियान से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। अभियान में सुधीर कुमार, सुमित शर्मा, शाहआलम सहित नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस...