बागपत, जुलाई 16 -- कांवड़ यात्रा और कांवड़ मेले के चलते डीएम ने परिषदीय, माध्यमिक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों में 9 दिनों का अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम अस्मिता लाल ने बताया कि 16 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक के लिए विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है, क्योंकि कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। सड़कों पर कांवड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिसके मद्देनजर अवकाश घोषित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...