मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरनगर। जनपद में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व शिवभक्तों की सुरक्षा कांवड़ मार्ग को वन वे कर प्रत्येक कट व चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है। प्रत्येक चौराहों व कटों पर पहुंचकर एसपी सिटी ने चैक किए गए। हादसों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कई स्थानों पर कांवड़ियों के लिए साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं। साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। शहर के प्रमुख चौराहों पर भी बल्लियां लगाकर कांवड़ मार्ग का सुरक्षित किया गया है। अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्ती से डायवर्जन प्लान लागू कराने के आदेश दिए हैं। हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवभक्त अपने गंतव्य को निकल रहे हैं। पिछले दिनों हुए हादसों को लेकर हाइवे को चार दिन पहले ही वन वे कर दिया गया था। अब जनपद में वन वे व्यवस्था के साथ सभी प्रमुख चौराहों व क...