मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरनगर। हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवालयों की तरफ बढ़ रहे कांवड़ियों के जयघोष से मुजफ्फरनगर शहर और कांवड़ मार्ग शिवमय हो रहा है। शिवभक्त हरिद्वार व गोमुख से गंगाजल लेकर बम-बम भोले के जयघोष करते हुए नगर में प्रवेश कर रहे हैं। इस समय कांवड़ मार्ग के साथ-साथ शहर भी भगवान रंग में रंगा हुआ है। मंगलवार को हरिद्वार व गोमुख से गंगाजल लेकर कांवड़िये नगर में पहुंचे। कांवड़ मार्ग व नगर इन दिनों बम-बम भोले व हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज रहा है। लाखों कांवड़िया शिव चौक की परिक्रमा कर शहर से गुजर रहे हैं। कांवड़ियों की सेवा के लिए शहर में कई स्थानों पर शिविर लगाए गए हैं, जहां कांवड़िए आराम करते हैं। इन दिनों शहर में पहुंचने वाले कांवड़िए आकर्षक झांकियों के साथ पहुंच रहे हैं। झांकी वाली कांवड़ अधिकतर रात के समय ही नगर से निकलती हैं...