फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 13 -- शमसाबाद, संवाददाता। कांवड़ मेले को देखते हुये शनिवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने ढाई घाट गंगा नदी पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने गंगा पूजन किया। कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा में काई लापरवाही न हो। जिस रास्ते से कांवड़िये निकलें वह रास्ता सुगम रहे।काफी देर तक जिलाधिकारी ढाई घाट पर रुके। उन्होने स्थानीय लोगों से जानकारी की कि गंगा तट से कितने कांवड़िये गंगा जल भरने के लिए आते हंैं। इस पर लोगों ने विस्तार से जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि पुल के पूरव और पश्चिम में कांवड़िये गंगा जल भरने आत हैं। इस बार गंगा नदी का जल बढृने से पूर्वी साइड का रास्ता बंद हो गया है। इसलिए इस ओर कांवड़िया नहीं पहुंचेंगे। पश्चिम से ही कांवड़िये जल भरेंगे और अपने शिवालयों के लिए चले जायेंगे। जिलाधिकारी ने कांवड़ियों की सुर...