भागलपुर, अगस्त 29 -- प्रखंड के योगिवीर पहाड़ी बाराहाट से आकर्षक ढंग से सजाए गए 54 फीट लंबी कांवर यात्रा गुरुवार को जैसे ही कहलगांव से बाराहाट होते हुए ईशीपुर हरिहर मंदिर के पास पहुंचा। वहां कांवर यात्रा का शिव भक्तों ने भव्य स्वागत किया। यात्रा में शामिल तकरीबन 400 से अधिक श्रद्धालु को चाय, पानी, हलवा शरबत आदि दिया गया। इसके बाद यात्रा का शुभारंभ फीता काटकर प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार, पूर्व मुखिया संजय साह, पूर्व उप प्रमुख बबलू यादव, भोला गुप्ता भगत आदि लोगों ने किया। श्रद्धालुओं ने कांवर के दर्शन पूजन किए और झारखंड की सीमा मेहरमा तक कांवर को कंधा देकर पैदल चल बाबा बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...