गिरडीह, जुलाई 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। हर साल की तरह इस साल भी कांवरियों की सेवा के लिए सावन में सीसीएल गिरिडीह द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर देवघर के दुम्मा में शुरू कर दिया गया है। सीएसआर के तहत शिविर का शुभारंभ 13 जुलाई को किया गया। यह शिविर 9 अगस्त 2025 तक संचालित रहेगा। शिविर का उद्घाटन सीसीएल के सीएमडी की धर्मपत्नी प्रीति सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान सीसीएल डीपी की धर्मपत्नी इंदु मिश्रा, सीसीएल गिरिडीह के जीएम की धर्मपत्नी हीना राठौर, हेडक्वार्टर से पहुंची अर्पिता महिला मंडल के साथ अन्य महिला सदस्य भी थी। चार लाख से अधिक कांवरियों को दी गई है सेवा : शिविर को लेकर सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक गिरिश कुमार राठौर ने बताया कि दुम्मा में हर साल सावन में चिकित्सा शिविर के जरिए कांवरियों को सेवा दी जाती है। बताया कि यह कैंप स...