गिरडीह, जुलाई 13 -- डुमरी। डुमरी में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर में शुक्रवार रात गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार पहुंचे और कांवरियों को मिलनेवाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शिविर में कांवरियों के ठहरने और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी क्लब के सदस्यों से ली और कार्य की सराहना की। मौके पर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सावन के महीने की शुरुआत हो गई है। ऐसे में कांवरिया देवघर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाते हैं। कांवरियां जिले से गुजरनेवाले विभिन्न रास्तों से सुल्तानगंज, बैजनाथधाम आते जाते हैं। उन्हें रास्ते में किसी प्रकार की कोई परेशानी या दिक्कत ना हो इसके लिए वह निरीक्षण के लिए निकले हैं। गिरिडीह जिले सहित देवघर सीमा तक वे सड़कों और विभिन्न स्थानों में लगे शिविरों का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं कांवरियों...