सोनभद्र, जुलाई 11 -- सोनभद्र, संवाददाता। विजयगढ़ दुर्ग स्थित रामसरोवर से जल भरकर कांवड़ियां धंधरौल बांध से चुर्क बाजार, रॉबर्ट्सगंज होते हुए घोरावल शिवद्वार के लिए रवाना होते हैं। वहीं बड़ी संख्या में कांवड़ियां घाघर मुख्य नहर, लसड़ा पुल, सजौर होते हुए आगे के लिए रवाना होते हैं। जिन मार्गो से कांवड़ियां गुजरेंगे, उन मार्गो पर गड्ढें बने हुए हैं। रॉबर्ट्सगंज नगर के इमरती कॉलोनी के समीप फ्लाईओवर के नीचे सर्विस लेन पर गड्ढे बने हुए हैं। ये गड्ढें कांवड़ियों की परीक्षा लेंगे। घाघर मुख्य नहर की सड़क भी कई स्थानों पर जर्जर हैं। सड़क पर गिट्टियां बिखरी पड़ी है, इससे भी कांवड़ियों को परेशानी होगी। इसी तरह घोरावल नगर पंचायत के समीप मुख्य मार्ग कई स्थानों पर जर्जर है। अब तक मार्ग का मरम्मत नहीं कराया जा सका है। इससे कांवड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता ...