मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता सकरा थाना क्षेत्र के मारकन चौक के कांध मनियारी गांव के निकट रविवार की दोपहर बाइक को बचाने में कांवरिये से भरी बेकाबू कार खड़े ट्रक में घुस गई। इसमें कार सवार पांच कांवरिये और बाइक सवार रेलकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। कार में आठ लोग सवार थे। तीन कांवरिये को मामूली चोट लगी है। सभी कांवरिये गोपालगंज जिले के पंचदेवरी से देवघर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर चालक समस्तीपुर की ओर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सकरा अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से सभी को मेडिकल रेफर कर दिया गया। देवरिया निवासी अमित रावत (37) की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा पंचदेवरी निवासी कार चालक मिथुन कुमार (25), शुभम कुमार (18), देवरिया निवासी संदीप कुमार साह (25), सुजीत र...