बांका, जुलाई 8 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। सनातन संस्कृति में भक्ति के अनेक रूप हैं। जिसमें एक प्रमुख है बाबा भोले शंकर की आराधना के लिए कांवर यात्रा।सुल्तानगंज से देवघर की कांवर-यात्रा मात्र एक धार्मिक यात्रा ही नहीं बल्कि शिव और प्रकृति के साहचर्य की यात्रा है। कांवर मार्ग में हरे-भरे खेत, पहाड़, घने जंगल, नदी, विस्तृत मैदान सब कुछ है। इस प्राकृतिक छटा के बीच जब बोल बम बोल बम का गूंजता है तो पूरा क्षेत्र भगवान भोले शंकर की आराधना में लीन हो जाता है। आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला में महज 2 दिन बचे हैं। लेकिन अभी से ही कांवरिया पथ में रौनक आ गई है। कांवरिया पथ में दुकान, सेवा शिविर, धर्मशाला सब एक रंग में रंग गया है। पूरा पथ केसरिया रंग में सराबोर हो रहा है। बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण के लिए पथ में कांवरियों का चलना भी शुर...