बागपत, जुलाई 16 -- कांवड़ यात्रा को लेकर बागपत से जुड़ने वाले सभी रूट पर डायवर्जन किया गया है। रूट डायवर्जन मेला समाप्ति तक जारी रहेगा। ईपीई का भी रूट डायवर्जन में प्रयोग किया गया है। वहीं, तीन अस्थायी बस अड्डे बनाए जाएंगे। जिन पर 60 बसें लगाई गई है। इन बसों से श्रद्धालु अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि 21 जुलाई से 24 जुलाई की दोपहर तक कावड़ियों और श्रद्धालुओं के आगमन हेतु उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बालैनी स्थित श्री कृष्ण महाविद्यालय के पास अस्थाई बस स्टैंड बना कर 20 बसों को मेरठ के लिए, बालैनी आदर्श ढाबा टोल प्लाजा के पास अस्थाई बस स्टैंड बनाकर 20 बसों को शामली व सहारनपुर के लिए, बुढ़सैनी भट्टे के पास अस्थाई बस स्टैंड से 20 बसों को लोनी गाजियाबाद तक भेजे जाने की व्यवस्था की गई है। जिससे जलाभिषेक करने के बाद ...