सहारनपुर, जुलाई 16 -- तीतरों कस्बे से कांवड़ लेने गए तीन लोगों को वाहन ने टक्कर मार दी। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गमगीन माहौल के बीच युवक का दाह संस्कार किया गया। कस्बा निवासी राजेश कश्यप, छोटू प्रजापति तथा श्याम प्रजापति शनिवार को कस्बे से कांवड़ लेने के लिए नीलकंठ महादेव गए थे। जब वह रास्ते में थे तो ऋषिकेश के आसपास वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर लगने के कारण 35 वर्षीय राजेश कश्यप गंभीर घायल हो गया। राजेश कश्यप को ऋषिकेश स्थित हायर सेंटर ले गए, लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गई। छोटू प्रजापिता तथा श्याम को चिकित्सालय में भर्ती कराया। राजेश कश्यप का शव जब घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। राजेश कश्यप के परिवार में चार बेटियां हैं। राजेश कश्यप राज मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का...